विश्व चैंपियन गीतिका की युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत
By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:47 IST2021-07-18T18:47:28+5:302021-07-18T18:47:28+5:30

विश्व चैंपियन गीतिका की युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत
सोनीपत, 18 जुलाई गत विश्व चैंपियन गीतिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां युवा राष्ट्रीय मुक्केबाज चैंपियनशिप के महिला 48 किग्रा वर्ग के पहले दौर में पायल जाला को हराकर विजयी शुरुआत की।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में हो रहे इस टूर्नामेंट के साथ कोविड-19 महामारी के कारण एक साल से अधिक समय के अंतराल के बाद देश में घरेलू मुक्केबाजी की वापसी हो रही है।
हरियाणा की गीतिका ने गुजरात की जाला को कोई मौका नहीं दिया और शुरुआत से ही दबदबा बनाया जिसके कारण रैफरी ने पहले दौर में ही मुकाबला रोककर उन्हें विजेता घोषित किया।
गीतिका उन सात भारतीय महिला मुक्केबाजों में शामिल थीं जिन्होंने इस साल पोलैंड में युवा विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।
मौजूदा चैंपियनशिप वैश्विक महासंघए एआईबीए के नए वजन वर्गों के अनुसार हो रही है जिसमें पुरुष वर्ग में 13 जबकि महिला वर्ग में 12 वजन वर्ग की स्पर्धाएं शामिल हैं।
पहले दिन महिला वर्ग में 32 मुकाबले हुए। महाराष्ट्र की मृणाल जाधव ने महिला 57 किग्रा वर्ग में राजस्थान की अंजू को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई जबकि मणिपुर की तिंगमिला ने भी महिला 48 किग्रा वर्ग में कर्णाटक की लाचेनबी थोंगराम को 3-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग में पहले दिन 60 मुकाबले हुए।
युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का चौथा टूर्नामेंट 23 जुलाई तक चलेगा जबकि जूनियर लड़कों की तीसरी राष्ट्रीय चैंपियनशिप और जूनियर लड़कियों की चौथी राष्ट्रीय चैंपियन 26 से 31 जुलाई तक होगी।
यह टूर्नामेंट 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होने वाली 2021 एएसबीसी युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप का चयन टूर्नामेंट होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।