World Badminton Championships: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप कब से है, भारत के कौन से खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, क्या है शेड्यूल, जानिए

By विनीत कुमार | Published: August 17, 2022 12:20 PM2022-08-17T12:20:42+5:302022-08-17T12:20:42+5:30

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में इस बार पीवी सिंधु हिस्सा नहीं ले रही हैं। हालांकि, अनुभवी महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित कुछ पुरुष खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

World Badminton Championships 2022 date, schedule, Indian team details and preview | World Badminton Championships: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप कब से है, भारत के कौन से खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, क्या है शेड्यूल, जानिए

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 21 अगस्त से टोक्यो में (फाइल फोटो)

टोक्यो: वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाना है। हालांकि, भारतीय खेल प्रेमियों के लिए निराशाजनक ये है कि स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इस इवेंट से नाम वापस ले लिया है। वहीं, किदांबी श्रीकांत सहित लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों से एक बार फिर टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

भारत के तीन बड़े पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी - श्रीकांत, लक्ष्य और एचएस प्रणय इस बार एक ही ड्रॉ में हैं। इसलिए भारत की राह इस बार इवेंट में कुछ मुश्किल रह सकती है क्योंकि तीनों में से केवल एक ही सेमीफाइनल में जगह बना सकेंगे। अनुभवी साइना नेहवाल भी इस टूर्नामेंट में हैं और उन्हें दूसरे दौर में पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी के लिए चीजें थोड़ी सरल हो सकती हैं।

World Badminton Championships: भारत के कौन-कौन से खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

पुरुष सिंगल्स: किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत

महिला सिंगल्स- साइना नेहवाल, मालविका बांसोड

पुरुष डबल्स: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर, मनु अत्री-सुमीत रेड्डी, कृष्ण प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़

महिला डबल्स: त्रेसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा-सिक्की रेड्डी, पूजा दांडू-संजना संतोष, अश्विनी भट-शिखा गौतम

मिश्रित युगल: वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, ईशान भटनागर-तनिशा क्रस्तो

World Badminton Championships: क्या है शेड्यूल

22-23 अगस्त: पहला दौर
24 अगस्त- दूसरा दौर
25 अगस्त- तीसरा दौर
26 अगस्त- क्वार्टरफाइनल
27 अगस्त- सेमीफाइनल
28 अगस्त- फाइनल

World Badminton Championships: कहां देखें लाइव मैच

आप विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सभी मैच स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं। वहीं, डिजिटल माध्यम से भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आप ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर सभी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

Web Title: World Badminton Championships 2022 date, schedule, Indian team details and preview

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे