विंटर ओलंपिक: महिलाओं की 3,000 मीटर रिले में दक्षिण कोरिया ने जीता गोल्ड मेडल
By IANS | Updated: February 21, 2018 10:53 IST2018-02-21T10:51:59+5:302018-02-21T10:53:15+5:30
दक्षिण कोरिया ने दूसरी बार इस स्पर्धा में ओलम्पिक का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है

South Korea grabs gold in women’s short-track 3,000-meter relay
दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को प्योंगचांग में जारी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में महिलाओं की 3,000 मीटर रिले शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। दक्षिण कोरिया ने दूसरी बार इस स्पर्धा में ओलम्पिक का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की चार सदस्यीय टीम चोई मिन जियोंग, शिम सुक-ही, किम ए-लांग और किम ये-जिन ने रिले रेस को पूरा करने में चार मिनट और 7.361 सेकेंड का समय लिया।
गांगनेयुंग के आईएस एरीना में हुई इस स्पर्धा में इटली की टीम ने रजत और नीदरलैंड्स की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में चीन और कनाडा की टीमों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।
महिलाओं की 3,000 मीटर रिले रेस स्पर्धा के बी-फाइनल में नीदरलैंड्स की टीम ने चार मिनट और 3.471 सेकेंड का समय लेकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इस टीम ने दक्षिण कोरिया के पिछले चार मिनट और 4.222 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो 2016 विश्व कप में कायम किया गया था।
पिछले आठ शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में दक्षिण कोरिया की टीम छह स्वर्ण पदक जीत चुकी है।