विश्राम के बाद भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करूंगा : बेयरस्टॉ

By भाषा | Published: January 26, 2021 07:52 PM2021-01-26T19:52:50+5:302021-01-26T19:52:50+5:30

Will perform well against India after rest: Bairstow | विश्राम के बाद भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करूंगा : बेयरस्टॉ

विश्राम के बाद भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करूंगा : बेयरस्टॉ

लंदन, 26 जनवरी इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहना जोखिम हो सकता है लेकिन कहा कि ब्रेक लेने के लिये कोई और समय नहीं है और वह तरोताजा होकर बाकी दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे ।

बेयरस्टॉ , सैम कुरेन और मार्क वुड को पहले दो टेस्ट में आराम दिया है हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने इसकी निंदा की है ।

इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी ।

बेयरस्टॉ ने ‘ इवनिंग स्टैंडर्ड ’ से कहा ,‘‘ यदि अभी मुझे ब्रेक नहीं देते तो कब देते । इस समय तो दुनिया का यही हाल है । हर खिलाड़ी दौरे पर सभी प्रारूप के हर मैच नहीं खेल सकता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आप सब कुछ तो नहीं कर सकते । पहले दो टेस्ट से बाहर रहने में जोखिम है लेकिन बायो बबल के बाहर परिवार के साथ समय बिताना भी जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will perform well against India after rest: Bairstow

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे