मौकों के लिये संयम रखना होगा क्योंकि टीम अच्छी फार्म में है : नीलम संजीप जेस

By भाषा | Updated: April 23, 2021 17:15 IST2021-04-23T17:15:21+5:302021-04-23T17:15:21+5:30

Will have to be restrained for occasions as the team is in good form: Neelam Sanjeep Jess | मौकों के लिये संयम रखना होगा क्योंकि टीम अच्छी फार्म में है : नीलम संजीप जेस

मौकों के लिये संयम रखना होगा क्योंकि टीम अच्छी फार्म में है : नीलम संजीप जेस

बेंगलुरू, 23 अप्रैल युवा डिफेंडर नीलम संजीप जेस को लगता है कि उन्हें तोक्यो ओलंपिक से पहले मौकों मिलने के लिये संयम बरतना होगा क्योंकि टीम इस समय अच्छा कर रही है।

यह 22 वर्षीय खिलाड़ी 10 अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरू के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में ट्रेनिंग कर रहा है जिसमें सीनियर चिंग्लेनसाना सिंह कांगुजम, एसवी सुनील और रमनदीप सिंह भी शामिल हैं। वह उस 22 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जो अर्जेंटीनी दौरे से जीत दर्ज कर लौटी थी।

नीलम ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं अर्जेंटीना टूर के दौरान और इससे पहले यूरोप टूर पर भी टीम को करीब से देख रहा था। हमने दिखा दिया कि अपने दिन हम किसी भी टीम की बराबरी कर सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम इस समय अच्छी स्थिति में है और हमें इस लय को जारी रखना होगा। सीनियर खिलाड़ी जैसे मनप्रीत भाई और रूपिंदर भाई को टीम में वापसी करते और अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा था। ’’

वह टीम में स्थान हासिल करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी युवा खिलाड़ी के लिये यह खेल का हिस्सा होता है। मुख्य कोच ग्राहम रीड और सीनियर खिलाड़ियों ने जो नियम तय किये हुए हैं, श्रेय उसे जाता है। वे आपको कभी भी कम अहम महसूस नहीं कराते कि आप युवा खिलाड़ी हो और आपने हाल में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ध्यान इस चीज पर लगा है कि मुझे जो भी मौके मिले, उनका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करूं, भले ही यह ट्रेनिंग में हो या पिच पर। मैंने महसूस किया कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी में बने रहने के लिये आपको संयमित होना पड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will have to be restrained for occasions as the team is in good form: Neelam Sanjeep Jess

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे