बॉक्सिंग रिंग में मैरी कॉम से भिड़े खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, देखें इस मुकाबले का वीडियो

By भाषा | Published: November 2, 2018 10:56 AM2018-11-02T10:56:33+5:302018-11-02T10:56:33+5:30

पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम को गुरूवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान अभ्यास जोड़ीदार के रूप में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से पंच लगाने का मौका मिला।

When Mary Kom Fought a Friendly Bout With Rajyavardhan Rathore | बॉक्सिंग रिंग में मैरी कॉम से भिड़े खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, देखें इस मुकाबले का वीडियो

बॉक्सिंग रिंग में मैरी कॉम से भिड़े खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, देखें इस मुकाबले का वीडियो

पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम को गुरूवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान अभ्यास जोड़ीदार के रूप में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से पंच लगाने का मौका मिला, जो मुक्केबाजों का उत्साह बढ़ाने दिल्ली के आईजी स्टेडियम पहुंचे थे। पैंतीस वर्षीय मुक्केबाज ने आईजी स्टेडियम में ट्रेनिंग के बाद एक मिनट का वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। यहीं नहीं खेल मंत्री ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया।

वीडियो में मैरी कॉम और राज्यवर्धन सिंह मजाक करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी पूर्व निशानेबाज पर पंच लगाती और उन्हें समझाती हुई दिख रही हैं। वहीं इस दौरान 48 वर्षीय राठौड़ के चेहरे पर मुस्कुराहट जारी रहती है और वह उनके पंच का अच्छी तरह जवाब देते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों गले लग गए। 


मैरी कॉम राज्यसभा की सदस्य हैं, उन्होंने इस मजाकिया सत्र के बारे में कहा, ‘‘आज, वह (राठौड़) भी राष्ट्रीय शिविर में आए थे और हम सभी के लिए यह काफी अच्छा था। उनकी मौजूदगी से शिविर में सभी मुक्केबाजों का उत्सावर्धन हुआ।’’

मैरी कॉम ने जहां अपने मुक्केबाजी ग्लव्ज पहने थे तो राठौड़ ने ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग के दौरान पहने जाने वाले गद्देदार ग्लव्ज पहने थे। दर्शकों में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे। 

ओलंपिक कांस्य पदकधारी और कई बार की एशियाई स्वर्ण पदकधारी मुक्केबाज यहां 15 नवंबर से शुरू होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी है। वह 48 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक छठा स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगी।

मैरी कॉम ने हंसते हुए कहा, ‘‘वह मुझसे लंबे हैं इसलिये उन तक पहुंचना भी चुनौती थी। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने ठीक ठाक किया। ’’ 

लेकिन किस ने किस को चुनौती दी थी? इस पर मैरी कॉम ने कहा, ‘‘फोटोग्राफर फोटो खींचने आए थे लेकिन वो कुछ एक्शन में फोटो लेना चाहते थे। हमने कहा, ‘चलो हम तुम्हें एक्शन देंगे’। वह (राठौड़) भी इसका लुत्फ उठा रहे थे और मैं भी। ’’ मैरी कॉम के लिए यह वर्ष शानदार रहा है जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों, शुरुआती इंडिया ओपन और पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते।

Web Title: When Mary Kom Fought a Friendly Bout With Rajyavardhan Rathore

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे