हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं : रीजीजू

By भाषा | Published: March 24, 2021 04:17 PM2021-03-24T16:17:26+5:302021-03-24T16:17:26+5:30

We have high hopes in shooting: Rijiju | हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं : रीजीजू

हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं : रीजीजू

नयी दिल्ली, 24 मार्च खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि भारत को अपने निशानेबाजी दल से तोक्यो ओलंपिक में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में देश के शानदार प्रदर्शन से उनका भरोसा और मजबूत हो गया है।

भारत ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे टूर्नामेंट में अब तक नौ स्वर्ण, पांच रजत और इतने ही कांस्य जीतकर कुल 19 पदक जुटा लिये हैं और तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

रीजीजू ने टूर्नामेंट के इतर कहा, ‘‘हमें ओलंपिक में निशानेबाजी में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, वे अब लंबे समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे उम्मीदें बढ़ गयी हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है और जरूरतों को पूरा करने के लिये अतिरिक्त कोशिश कर रही है। ’’

रीजीजू बुधवार को रेंज में मौजूद थे और उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल्स के बाद टूर्नामेंट के प्रसारक सोनी लिव से भी बात की जिसमें चिंकी यादव ने स्वर्ण पदक जीता और सभी पदक भारत के नाम रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We have high hopes in shooting: Rijiju

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे