भारत के विनोद कुमार को रविवार को एफ52 वर्ग में जगह मिली जिससे मंगलवार से शुरू हो रहे तोक्यो पैरालंपिक की चक्का फेंक स्पर्धा में पदक की उम्मीद बढ़ गई है।भाला फेंक में हालांकि टेकचंद को एफ55 वर्ग में रखा गया है जबकि वह पहले एफ54 वर्ग में हिस्सा लेते रहे हैं।पैरा एथलेटिक्स के अध्यक्ष सत्यनारायण इससे खुश दिखे और उन्होंने कहा कि विनोद का क्लासीफिकेशन उम्मीद के मुताबिक रहा।सत्यनारायण ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विनोद कुमार को दोबारा उन्हीं के वर्ग में क्लासीफाई करना अच्छी खबर है। भारत की इस वर्ग में पदक जीतने की संभावना अच्छी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ टेकचंद को एक वर्ग ऊपर रखा गया है और इसलिए उनके लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी लेकिन हमें यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’पैरा एथलीट में उनके दिव्यांग होने की सीमा और प्रकार के आधार पर क्लासीफाई किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत समान अक्षमता वाले खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं।पैरा एथलेटिक्स में प्रतिभागियों को ‘टी’ (ट्रैक, मैराथन और कूद स्पर्धाएं) और ‘एफ’ (फील्ड स्पर्धाएं) वर्ग में बांटा जाता है और इसके साथ संख्या होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।