भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में लगाई 'गोल्डन हैट्रिक'

By भाषा | Updated: August 4, 2019 19:12 IST2019-08-04T19:09:03+5:302019-08-04T19:12:12+5:30

भारत की चोटी की पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में स्थानीय पहलवान रुकसाना को 3-2 से हराया।

Vinesh Phogat wins third successive gold in 53kg | भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में लगाई 'गोल्डन हैट्रिक'

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा वर्ग में लगाई 'गोल्डन हैट्रिक'

भारत की चोटी की पहलवान विनेश फोगाट ने वारसा में पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। यह इस भार वर्ग में उनका लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फाइनल में स्थानीय पहलवान रुकसाना को 3-2 से हराया।

विनेश ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को हराया था। इस शीर्ष भारतीय पहलवान ने पिछले महीने स्पेन में ग्रां प्री और तुर्की के इस्ताम्बुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीते थे।

Web Title: Vinesh Phogat wins third successive gold in 53kg

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे