फाइनल में हारीं विनेश फोगाट, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2018 14:49 IST2018-03-02T14:49:59+5:302018-03-02T14:49:59+5:30
Vinesh Phogat: एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में चीनी पहलवान से हारीं विनेश

विनेश फोगाट ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में एक करीबी मुकाबले में हार के बाद सिल्वर मेडल जीता। गुरुवार को किर्गीस्तान में खेले गए महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में विनेश को चीन की चुन लेई से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल में 0-1 से पिछड़ने के बाद विनेश ने जोरदार वापसी करते हुए दो अंक जुटाते हुए बढ़त बना ली थी। लेकिन दो मिनट के अंदर ही चीनी पहलवान ने दो महत्वपूर्ण अंक झटकते हुए विनेश पर फिर से बढ़त बना ली और इसे अंत तक कायम रखी।
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता विनेश ने जापानी पहलवान युकी इरी को हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए अपना और भारत का एक मेडल पक्का किया था।
एक और भारती. संगीता ने कोरियाई पहलवान जेउन उम को हराते हुए महिलाओं के 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। विनेश और संगीता के पदकों की बदौलत इस ग्रीको-रोमन इवेंट में भारत के पदकों की संख्या 4 पहुंच गई है।
वहीं एक और भारतीय पहलवान दिव्या काकरान महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल बाउट में किर्गीस्तान की मीरिम झुमानरेव से हार गईं और मेडल जीतने का मौका गंवा बैठीं।
वहीं इस ग्रीको रोमन इवेंट में भारत के दो पुरुष पहलवान पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। हरप्रीत सिंह ने 82 किलोग्राम के इवेंट में और राजेंद्र कुमार ने 55 किलोग्राम के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।