विजेंदर सिंह ने बॉब एरम के साथ किया करार, अगले साल अमेरिका में करेंगे पदार्पण

By भाषा | Published: November 20, 2018 04:06 PM2018-11-20T16:06:46+5:302018-11-20T16:14:48+5:30

स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मशहूर प्रमोटर बॉब एरम की कंपनी टॉप रैंक के साथ करार किया है, जिससे अगले साल वह अमेरिका में पदार्पण करेंगे।

Vijender Singh Signs up With Bob Arum, Set for US Debut Next Year | विजेंदर सिंह ने बॉब एरम के साथ किया करार, अगले साल अमेरिका में करेंगे पदार्पण

विजेंदर सिंह ने बॉब एरम के साथ किया करार, अगले साल अमेरिका में करेंगे पदार्पण

लास एंजीलिस, 20 नवंबर। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मशहूर प्रमोटर बॉब एरम की कंपनी टॉप रैंक के साथ करार किया है, जिससे अगले साल वह अमेरिका में पदार्पण करेंगे। बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अभी तक अपने सभी पेशेवर मुकाबले भारत और इंग्लैंड में खेले हैं। वह 2019 की शुरुआत में टॉप रैंक के लिए पदार्पण करेंगे। उनके भारतीय प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एरम ने बयान में कहा,‘‘टॉप रैंक विजेंदर के साथ करार करके काफी उत्साहित है। हम उसे अमेरिका में बड़ा स्टार बनाना चाहते हैं और भारत में प्रमुख टूर्नामेंटों में उसकी भागीदारी देखना चाहते हैं जहां वह पहले से ही सुपरस्टार है।’’

विजेंदर ओलंपिक पदक के अलावा 2009 में विश्च चैम्पियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं, जबकि एशियाई खेल 2010 में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के बाद उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीते।

Web Title: Vijender Singh Signs up With Bob Arum, Set for US Debut Next Year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे