विजेंदर की निगाहें अपने रिकार्ड को बढ़ाने पर, ‘बैटल ऑन शिप’ के लिये तैयार

By भाषा | Updated: March 18, 2021 15:20 IST2021-03-18T15:20:54+5:302021-03-18T15:20:54+5:30

Vijender eyeing his record, ready for 'Battle on Ship' | विजेंदर की निगाहें अपने रिकार्ड को बढ़ाने पर, ‘बैटल ऑन शिप’ के लिये तैयार

विजेंदर की निगाहें अपने रिकार्ड को बढ़ाने पर, ‘बैटल ऑन शिप’ के लिये तैयार

पणजी, 18 मार्च भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को पेशेवर बनने के बाद अभी तक किसी से भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है और शुक्रवार को जब वह यहां रूस के लंबी कद काठी के प्रतिद्वंद्वी आर्टीश लोपसान के खिलाफ ‘बैटल ऑन शिप’ में उतरेंगे तो वह अपने इस रिकार्ड को बढ़ाना चाहेंगे।

बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर को पेशेवर बनने के बाद अब तक एक भी मुकाबले में हार नहीं मिली है और उनका रिकाड 12-0 का है जिसमें आठ नाकआउट भी शामिल हैं।

पैंतीस साल का यह मुक्केबाज शुक्रवार को ‘मजेस्टिक प्राइड कैसिनो शिप’ में काफी समय बाद रिंग में प्रवेश करेगा। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला नवंबर 2019 में दुबई में घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स एडामू के खिलाफ खेला था। उन्हें 26 साल के रूसी मुक्केबाज से कड़ी चुनौती की उम्मीद है क्योंकि बतौर पेशेवर मुक्केबाज उसका रिकार्ड भी शानदार है।

लोपसान छह फुट चार इंच लंबे हैं और पेशेवर मुक्केबाज के तौर पर उन्होंने पिछले छह मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की जिसमें से दो नाकआउट थी जबकि उन्हें एक में हार मिली और एक ड्रा रहा।

दोनों मुक्केबाज यहां ट्रेनिंग में जुटे हैं। विजेंदर ने बुधवार को साल्वाडोर-डू-मुंडो बाक्सिंग हॉल में मित्र और कोच जय भगवान के साथ ‘स्पारिंग’ (किसी दूसरे के साथ अभ्यास करना) की।

विजेंदर ने कहा, ‘‘वह लंबा है और मैं शुरू में धीरे धीरे आगे बढूंगा लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं उसे हरा दूंगा। लंबाई ही सबकुछ नहीं होती और मुक्केबाजी में आपको मजबूती और रणनीति की जरूरत होती है। मेरे पास अनुभव है और लोपसान अब भी इस लिहाज से बच्चा है। 19 मार्च के बाद भी मेरा रिकार्ड (नहीं हारने का) जारी रहेगा। प्रतिद्वंद्वी जितना मुश्किल हो, उसे हराने में उतना ही मजा आता है। ’’

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ‘बुक माई शो’ और फैनकोड पर की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijender eyeing his record, ready for 'Battle on Ship'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे