क्रिस्टल पैलेस के मैनेजर बने विएरा
By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:55 IST2021-07-04T20:55:36+5:302021-07-04T20:55:36+5:30

क्रिस्टल पैलेस के मैनेजर बने विएरा
लंदन, चार जुलाई (एपी) आर्सेनल के पूर्व कप्तान पैट्रिक विएरा को रविवार को क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब ने अपना मैनेजर नियुक्त किया।
विएरा का अनुबंध 2024 तक होगा।
रॉय हॉजसन की जगह विएरा को मैनेजर नियुक्त किया गया है। हॉजसन ने दक्षिण लंदन के इस क्लब के साथ चार साल बिताने के बाद पिछले सत्र के अंत में पद छोड़ दिया था।
विएरा ने कहा, ‘‘प्रीमियर लीग में वापसी के मौके और इस शानदार फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं और हम साथ मिलकर एक नया अध्याय शुरू करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।