दिल्ली में भिड़े सुशील कुमार और प्रवीण राणा के समर्थक, खूब चले लात-घूंसे

By विनीत कुमार | Updated: December 29, 2017 18:06 IST2017-12-29T17:33:46+5:302017-12-29T18:06:32+5:30

इसी साल उनका नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप में 74किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतना भी विवादों में आया था। उन्हें क्वॉर्टरफाइल, सेमीफाइनल और फाइनल तक में वॉकओवर मिला था।

video of scuffle between alleged supporters of sushil kumar and praveen rana at kd jadhav stadium delhi | दिल्ली में भिड़े सुशील कुमार और प्रवीण राणा के समर्थक, खूब चले लात-घूंसे

सुशील कुमार और प्रवीण कुमार के समर्थकों के बीच मारपीट

ओलंपिक खेलों में दो बार मेडल जीत चुके और अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी क्वॉलिफाई करने वाले पहलवान सुशील कुमार एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सुशील कुमार ने जितेंद्र कुमार को शुक्रवार को 74 किलोग्राम वर्ग में हराकर क्वॉलिफाई किया। हालांकि, इसके बाद उनके और एक दूसरे पहलवान प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई।

यह पूरी घटना दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम की है। हालांकि, यह हाथापाई क्यों हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
सुशील कुमार ने पूरी घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।


सुशील कुमार ने घटना के बाद कहा, 'यह बेहत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी निंदा करता हूं। यह बहुत गलत है और खेलों में ऐसी बातों की कोई जगह नहीं है।'

इस बीच प्रवीण के भाई ने आरोप लगााया है कि हमला करने वाले कुछ लोगों ने उन्हों भी जान से मारने की घमकी दी और यह भी कहा कि वे प्रवीण को प्रो-रेसलिंग लीग में हिस्सा नहीं लेने देंगे। दरअसल, सुशील ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हो रहे क्वॉलिफाई मुकाबले में प्रवीण राणा को भी हराया है। माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में प्रवीण की हार के बाद हंगामे की स्थिति बननी शुरू हो गई थी।



हाल ही में सुशील कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद दोबारा सुर्खियों में आए थे। वैसे, सुशील कुमार रियो ओलंपिक-2016 से पहले भी विवादों में आए थे जब उन्होंने नरसिंह यादव के क्वॉलिफाई किए जाने का विरोध किया और खुद की दावेदारी पेश की थी।

यही नहीं, इसी साल उनका नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप में 74किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतना भी विवादों में आया। दरअसल, उन्हें क्वॉर्टरफाइल, सेमीफाइनल और फाइनल तक में वॉकओवर मिला। तब कई लोगों ने कहा कि सुशील जैसे खिलाड़ी को यह मेडल स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था। 

Web Title: video of scuffle between alleged supporters of sushil kumar and praveen rana at kd jadhav stadium delhi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे