वेरस्टाप्पेन ने स्पेनिश ग्रांप्री के तीसरे अभ्यास सत्र में हैमिल्टन को पीछे छोड़ा

By भाषा | Updated: May 8, 2021 19:08 IST2021-05-08T19:08:48+5:302021-05-08T19:08:48+5:30

Verstappen overtook Hamilton in Spanish Grand Prix's third practice session | वेरस्टाप्पेन ने स्पेनिश ग्रांप्री के तीसरे अभ्यास सत्र में हैमिल्टन को पीछे छोड़ा

वेरस्टाप्पेन ने स्पेनिश ग्रांप्री के तीसरे अभ्यास सत्र में हैमिल्टन को पीछे छोड़ा

मोंटमेलो, आठ मई (एपी) मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फार्मूला वन (एफ-वन) रेस के स्पेनिश ग्रांप्री के क्वालीफाइंग रेस से पहले शनिवार को तीसरे अभ्यास सत्र में गत चैम्पियन लुइस हैमिल्टन को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

रेड बुल के वेरस्टाप्पेन ने टीम के लिए सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए एक मिनट 17.83 सेकेंड में लैप पूरा किया।

मैजूदा सत्र की तालिका में वेरस्टाप्पेन से आठ अंक आगे चल रहे मर्सीडिज के हैमिल्टन ने इस अभ्यास रेस में उन से 0.23 सेकेंड का अधिक समय लिया।

फेरारी के चार्ल्स लेक्लेर्क और कार्लोस सैन्ज तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Verstappen overtook Hamilton in Spanish Grand Prix's third practice session

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे