वेरस्टापेन ने एफआईए पुरस्कार में मनाया जीत का जश्न, हैमिल्टन ने दूरी बनायी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 17:15 IST2021-12-17T17:15:35+5:302021-12-17T17:15:35+5:30

Verstappen celebrates victory at FIA awards, Hamilton distances | वेरस्टापेन ने एफआईए पुरस्कार में मनाया जीत का जश्न, हैमिल्टन ने दूरी बनायी

वेरस्टापेन ने एफआईए पुरस्कार में मनाया जीत का जश्न, हैमिल्टन ने दूरी बनायी

पेरिस, 17 दिसंबर (एपी) लुईस हैमिल्टन और उनकी मर्सिडीज टीम के प्रिंसिपल टोटो वोल्फ ने सत्र के आखिर में यहां आयोजित एफआईए पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लिया।

नियमों के मुताबिक विश्व चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाले ड्राइवरों को इसमें मौजूद रहना होता है। वोल्फ ने हालांकि पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह और ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का खिताब पाने वाले हैमिल्टन इस समारोह में नहीं रहेंगे।

पिछले रविवार को अबुधाबी में हुए सत्र के आखिरी रेस में जीत दर्ज कर एफ वन खिताब अपने नाम करने वाले मैक्स वेरस्टापेन को आधिकारिक तौर पर चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की गयी।

एफवन के शासी निकाय के अध्यक्ष जीन टॉड्ट का यह आधिकारिक तौर पर आखिरी कार्यक्रम था। वह 12 साल तक इसके अध्यक्ष रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Verstappen celebrates victory at FIA awards, Hamilton distances

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे