अमेरिकी ओपन चैंपियन को 2012 के बाद सबसे कम इनामी रााशि मिलेगी

By भाषा | Published: August 23, 2021 10:40 PM2021-08-23T22:40:09+5:302021-08-23T22:40:09+5:30

US Open champion will receive the lowest prize money since 2012 | अमेरिकी ओपन चैंपियन को 2012 के बाद सबसे कम इनामी रााशि मिलेगी

अमेरिकी ओपन चैंपियन को 2012 के बाद सबसे कम इनामी रााशि मिलेगी

न्यूयॉर्क, 23 अगस्त (एपी) अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के इस साल के दो एकल चैंपियन को 2019 की तुलना में 35 प्रतिशत कम इनामी राशि मिलेगी जबकि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में इजाफा हुआ है।साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी जबकि क्वालीफाइंग दौर के अलावा मुख्य ड्रॉ के पहले तीन दौर की इनामी राशि में बढ़ोतरी हुई है।कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टेडियम में दर्शकों पर पूर्ण प्रतिबंध और राजस्व के नुकसान के कारण इनामी राशि में कटौती के बाद अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि वह कुल इनामी राशि को बढ़ाकर पांच करोड़ 75 लाख डॉलर कर रही है जो 2019 के पांच करोड़ 72 लाख डॉलर से कुछ अधिक है।पिछले साल कुल इनामी राशि पांच करोड़ 34 लाख डॉलर थी।एकल खिताब जीतने वालों को पिछले साल के 30 लाख डॉलर की तुलना में इस साल 25 लाख डॉलर मिलेंगे। यह अमेरिकी ओपन में एकल चैंपियन को 2012 के बाद मिलने वाली सबसे कम इनामी राशि है। तब एकल चैंपियन को 19 लाख डॉलर मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Open champion will receive the lowest prize money since 2012

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP