हमको कई बार अपने जीवन में ऐसा कुछ देखने को मिलता है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आपने रिंग में कई बार पुरुषों के बीच कमाल की फाइट देखी होगी। लेकिन कभी किसी महिला को अपने से तीन गुना वजन वाले रेसलर को हराते देखा है। जी हां, ऐसा ही कुछ रूस में देखने को मिला है। जहां एक 63 किलो की महिला ने 240 किलो के रेसलर को पटखनी दे दी।
दरअसल, रूस में ‘आर बिजनेस’ नाम का इवेंट आयोजित किया गया था जिसमें यह फाइट रखी गई थी। इन दोनों फाइटरों के वजन में लगभग 177 किलो ग्राम का अंतर था। इसके बावजूद यह मैच रखा गया और महिला ने अपने से 177 किलो वाले ज्यादा रेसलर को हराकर मैच अपने नाम किया। डारिना मैडज्युक और ग्रिगॉरी के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पहले राउंड में ग्रिरॉरी ने अपने वजन का फायदा उठाते हुए डारिना को दबोच लिया। लेकिन डारिना ने अगले राउंड में शामदार वापसी कर ग्रिरॉरी को पटखनी दे दी। डारिना की जीत से मैच देखने आए दर्शक भी प्रसन्न नजर आए। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मैच की काफी आलोचना की जा रही है। लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।