यूएफा ने चैंपियन्स लीग फाइनल के 1,700 टिकट बिक्री के लिए रखे
By भाषा | Updated: May 25, 2021 18:05 IST2021-05-25T18:05:35+5:302021-05-25T18:05:35+5:30

यूएफा ने चैंपियन्स लीग फाइनल के 1,700 टिकट बिक्री के लिए रखे
नियोन (स्विट्जरलैंड), 25 मई (एपी) पुर्तगाल में चैंपियन्स लीग फाइनल के आयोजन में जब सिर्फ चार दिन का समय बचा है तब यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच होने वाले मुकाबले के मंगलवार को दुनिया भर के दर्शकों के लिए 1700 टिकट बिक्री के लिए रखे।
यूएफा ने कहा कि ये टिकट 70 से 600 यूरो (78 से 670 डॉलर) तक के होंगे। इन टिकटों को मंगलवार को ग्रीनविच मानक समयानुसार दोपहर 12 बजे से यूएफा की वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा।
पोर्टो में एस्टेडियो डो ड्रेगाओ में शनिवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए कुल क्षमता के एक तिहाई दर्शकों यानी 16500 दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी। तुर्की के इस्तांबुल में कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा पाबंदियों के चलते इस मुकाबले को पुर्तगाल में स्थानांतरित किया गया है।
मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी दोनों को अपने अपने प्रशंसकों को छह-छह हजार टिकट बेचने की स्वीकृति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।