यूरो 2020 के लिए नीदरलैंड की टीम में दो किशोर खिलाड़ी

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:34 IST2021-05-26T22:34:34+5:302021-05-26T22:34:34+5:30

Two teenage players in Netherlands team for Euro 2020 | यूरो 2020 के लिए नीदरलैंड की टीम में दो किशोर खिलाड़ी

यूरो 2020 के लिए नीदरलैंड की टीम में दो किशोर खिलाड़ी

द हेग (नीदरलैंड), 26 मई (एपी) नीदरलैंड के कोच फ्रेंच डि बोएर ने अगले महीने होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए दो किशोर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

टीम में शामिल डिफेंडर जुरिएन टिंबर और मिडफील्डर रेयान ग्रेवेनबर्च अयाक्स फुटबॉल टीम के युवा कार्यक्रम की देन हैं।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यूरो 2020 के लिए कोचों को 23 की जगह 26 खिलाड़ियों को चुनने की स्वीकृति दी गई है।

नीदरलैंड की टीम ग्रुप सी में युक्रेन, आस्ट्रिया और उत्तरी मैसेडोनिया के खिलाफ अपने तीन मैच कम से कम 12000 दर्शकों की मौजूदगी में एम्सटर्डम के योहान क्रूफ एरेना में खेलेगी।

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: जैस्पर सिलेसन, टिम क्रुल, मार्टेन स्टेकलेनबर्ग

डिफेंडर: पैट्रिक वैन एनहोल्ट, नाथन एके, डेली ब्लाइंड, डेनजेल डम्फ्रीज, मैथिज डी लिग्ट, जुरिएन टिम्बर, जोएल वेल्टमैन, स्टीफन डी वर्ज, ओवेन विजंडल

मिडफील्डर: डोनी वैन डी बीक, रेयान ग्रेवेनबेर्च, फ्रेंकी डी जोंग, डेवी क्लासेन, ट्यून कोपमाइनर्स, मार्टन डी रून, जॉर्जिनियो विजनाल्डम

फॉरवर्ड: स्टीवन बर्गुइस, मेम्फिस डेपे, कोडी गक्पो, लुउक डी जोंग, डोनियल मालेन, क्विंसी प्रोम्स, वाउट वेघोर्स्ट।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two teenage players in Netherlands team for Euro 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे