रॉय के खिलाफ मनिका के मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिये टीटीएफआई ने बनाई समिति

By भाषा | Updated: September 11, 2021 21:58 IST2021-09-11T21:58:39+5:302021-09-11T21:58:39+5:30

TTFI forms committee to investigate Manika's match-fixing allegations against Roy | रॉय के खिलाफ मनिका के मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिये टीटीएफआई ने बनाई समिति

रॉय के खिलाफ मनिका के मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिये टीटीएफआई ने बनाई समिति

नयी दिल्ली, 11 सितंबर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने मनिका बत्रा द्वारा राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ लगाये गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिये शनिवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया ।

टीटीएफआई अध्यक्ष चिरंजीब चौधरी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है । यह समिति छह सप्ताह में रिपोर्ट देगी । इसमें दो वकील जानेंद्र जैन और पार्थ गोस्वामी के अलावा यशपाल राणा भी हैं ।

टीटीएफआई की कार्यकारी समिति की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया ।

मनिका ने आरोप लगाया है कि रॉय ने मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान उनसे जान बूझकर एक मैच हारने के लिये कहा और इसी वजह से तोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्होंने अपने एकल मैच में उनकी मदद नहीं ली ।

टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि दोहा में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये टीम का चयन 16 सितंबर को किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि टीम में वही लोग होंगे जो राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं। मनिका अभी तक शिविर में नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TTFI forms committee to investigate Manika's match-fixing allegations against Roy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे