आई लीग में ट्राउ का सामना इंडियन एरोज से

By भाषा | Updated: February 23, 2021 17:22 IST2021-02-23T17:22:28+5:302021-02-23T17:22:28+5:30

Trough will face Indian Arrows in I League | आई लीग में ट्राउ का सामना इंडियन एरोज से

आई लीग में ट्राउ का सामना इंडियन एरोज से

कल्याणी, 23 फरवरी टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) आई लीग फुटबॉल में बुधवार को जब इंडियन एरोज से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा ।

ट्राउ को पिछले मैच में गोकुलम एफसी ने 3 . 1 से हराया था । अब वह आठ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर है ।

इम्फाल की टीम इंडियन एरोज के खिलाफ अंक गंवा नहीं सकती क्योंकि ड्रॉ या हार से वह अंकतालिका में निचले हाफ में आ जायेगी ।

इसके मुख्य कोच नंदकुमार ने कहा ,‘‘ पिछली हार से हमने सबक ले लिया है । हमें पूरे दमखम के साथ खेलना होगा और सहज गलतियां करने से बचना होगा ।’’

इंडियन एरोज को भी पिछले मैच में गोकुलम केरल ने 4 . 0 से मात दी थी । उसके नौ मैचों में चार अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trough will face Indian Arrows in I League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे