ट्राउ को गोकुलम केरल के खिलाफ लय बरकरार रखने का भरोसा
By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:11 IST2021-02-12T18:11:28+5:302021-02-12T18:11:28+5:30

ट्राउ को गोकुलम केरल के खिलाफ लय बरकरार रखने का भरोसा
कोलकाता, 12 फरवरी अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) की टीम शनिवार को यहां गोकुलम केरल पर जीत दर्ज करके आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।
ट्राउ अब तक छुपा रुस्तम साबित हुआ है। उसने पिछले मैच में स्ट्राइकर कोमरोन तुरसुनोव के गोल से आइजोल एफसी को हराया था।
गोकुलक केरल के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ट्राउ के अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स के समान 13 अंक हो जाएंगे। ट्राउ अभी सात मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
टीम के मुख्य कोच नंदकुमार ने कहा, ‘‘प्रत्येक कोच मैच की अच्छी शुरुआत चाहता है। हमने इस सत्र में अब तक शुरू में गोल किये। यह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। ’’
गोकुलम केरल के लिये यह सत्र मिश्रित सफलता वाला रहा है। उसके छह मैचों में सात अंक हैं। उसकी टीम के पास हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करके ट्राउ की बराबरी पर पहुंचने का मौका रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।