Tokyo Paralympic Games: भारत के खाते में पहला मेडल, टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने जीता रजत पदक

By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2021 12:10 IST2021-08-29T08:15:00+5:302021-08-29T12:10:03+5:30

Tokyo Paralympic Games: भाविनाबेन पटेल को टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के फाइनल में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ सीधे गेम में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Tokyo Paralympics India table tennis player Bhavina Patel wins silver medal | Tokyo Paralympic Games: भारत के खाते में पहला मेडल, टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने जीता रजत पदक

भाविनाबेन पटेल ने जीता रजत पदक (फोटो- SAI)

Highlights भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला सिंगल्स फाइनल में जीता रजत पदक।भाविनाबेन ने दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी चीन की मियाओ झांग को हराकर फाइनल में बनाई थी जगह।

टोक्यो: टोक्यो में जारी पैरालंपिक खेलों में भारत की भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारत का टोक्यो पैरालंपिक खेलों में यह पहला पदक है। भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला सिंगल्स फाइनल में रजत पदक जीता है। 

उन्हें रविवार को खेले गए मुकाबले में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त झेलनी पड़ी।भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।  


फाइनल में भाविनाबेन की रणनीति नहीं हुई सफल

बीजिंग और लंदन में स्वर्ण पदक सहित पांच पैरालंपिक पदक अपने नाम कर चुकीं चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के खिलाफ फाइनल में भाविनाबेन को खासा संघर्ष करना पड़ा। पूरे मैच में भाविनाबेन अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सकीं।

केवल 12 महीने की उम्र में पोलियो का शिकार हुईं भाविनाबेन ने दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी चीन की मियाओ झांग को सेमीफाइनल मुकाबले में 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराया था।

गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाने वाले हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है।

भाविना का विवाह निकुंज पटेल से हुआ जो गुजरात के लिये जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं। भाविना 2011 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी भी बनी जब उन्होंने पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारत के लिये रजत पदक जीता था। अक्ट्रबर 2013 में उन्होंने बीजिंग में एशियाई पैरा टेनिस चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Tokyo Paralympics India table tennis player Bhavina Patel wins silver medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे