टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु आज खेलेंगी सेमीफाइनल मुकाबला, जानें कितने बजे से है मैच और कहां देखें लाइव

By विनीत कुमार | Updated: July 31, 2021 08:58 IST2021-07-31T08:54:57+5:302021-07-31T08:58:12+5:30

टोक्यो ओलंपिक: बैडमिंटन में भारत के लिए आज बड़ा मुकाबला है। पीवी सिंधु अपना सेमीफाइनल आज खेलेंगी। उनका मुकाबला सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा।

Tokyo Olympics: PV Sindhu semi final match India time, how to watch live telecast and streaming | टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु आज खेलेंगी सेमीफाइनल मुकाबला, जानें कितने बजे से है मैच और कहां देखें लाइव

टोक्यो ओलंपिक: चीनी ताइपे की खिलाड़ी से सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला

Highlightsटोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला, चीनी ताइपे की खिलाड़ी से भिड़ंतसिंधु और ताई जु यिंग अब बैडमिंटन के कोर्ट पर 20 बार आमने-सामने हुए हैं, चीनी ताइपे की खिलाड़ी का पलड़ा भारीसिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं, रियो में हालांकि सिंधु ने उन्हें हराया था

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर सभी भारतीय खेल प्रेमियों की नजर पीवी सिंधु पर जाकर टिक गई हैं। पीवी सिंधु 2016 में रियो ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं और पूरा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वे सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहीं।

बहरहाल, एक बार फिर सिंधु स्वर्ण पदक की रेस में हैं। सिंधु टोक्यो ओलंपिक में अपना सेमीफानल मुकाबला शनिवार को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से खेलेंगी। सिंधु अगर यहां जीत हासिल करती हैं तो उनका कांस्य पदक जरूर पक्का हो जाएगा। सिंधु ने शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

सिंधु और ताई जु यिंग के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

सिंधु और ताई जु यिंग अब बैडमिंटन के कोर्ट पर 20 बार आमने-सामने हुए हैं। इसमें हालांकि चीनी ताइपे की खिलाड़ी का पलड़ा भारी है। ताई जु अभी तक सिंधु के खिलाफ 13 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं। वहीं सिंधु ने उनके खिलाफ 7 मुकाबले जीते हैं।

सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। 

सिंधु का सेमीफाइनल मैच कितने बजे से है?

सिंधु और ताई जु के बीच सेमीफाइनल मुकाबला टोक्यो मुसाशिनो फोरेस्ट प्लाजा कोर्ट-1 पर खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरुआत शनिवार दोपहर 3.20 बजे होगी। इसे आप सोनी लिव (Sony Liv) ऐप सहित सोनी टेन नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे।

ओलंपिक की बात करें तो सिंधु इससे पहले रियो में राउंड ऑफ 16 में ताई जु से भिड़ी थीं। इस मैच में वे विजेता रही थीं। उन्होंने ताई जु को तब सीधे गेम में 21-13, 21-5 से मात दी थी।

Web Title: Tokyo Olympics: PV Sindhu semi final match India time, how to watch live telecast and streaming

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे