टोक्यो ओलंपिक 2020: पीवी सिंधु की जीत के साथ शुरुआत, इजराइल की खिलाड़ी को हराया
By विनीत कुमार | Updated: July 25, 2021 08:27 IST2021-07-25T07:45:23+5:302021-07-25T08:27:24+5:30
टोक्यो ओलंपिक 2020 के अपने पहले मैच में पीवी सिंधु ने जीत के साथ अभियान का आगाज किया है। उन्होंने इजराइल की खिलाड़ी को सीधे गेमों में हराया।

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु की जीत के साथ शुरुआत (फाइल फोटो)
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक की उम्मीद और 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने रविवार को अपने पहले ग्रुप मैच में इजराइल की क्सेनिया पोलिकारपोवा को हरा दिया।
वर्ल्ड रैंकिंग में सांतवें नंबर की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को 58वें रैंकिंग की इजराइली खिलाड़ी को हराने में कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने सीधे गेमों जीत हासिल की। टोक्यो ओलंपिक में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पोलिकारपोवा को 21-7 और 21-10 से मात दी।
सिंधु को अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए केवल 28 मिनट खर्च करने पड़े। हालांकि, दूसरे गेम में इजराइली खिलाड़ी ने जरूर भारतीय खिलाड़ी को अच्छी चुनौती दी और ये 16 मिनट तक चला।
#TokyoOlympics: Shuttler PV Sindhu wins opening match against Ksenia Polikarpova of Israeli
— ANI (@ANI) July 25, 2021
(File photo) pic.twitter.com/rOZUeWit80
सिंधु का सामना अब हांगकांग की चियुंग एंगान यि से होगा जो विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर हैं। बहरहाल, अपने पहले मैच में सिंधु ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन एक समय 3-4 से पीछे चली गई थी। उन्होंने हालांकि तुरंत वापसी करते हुए पहले गेम में ब्रेक तक 11-5 की बढत बना ली।
इसके बाद उन्होंने लगातार 13 अंक बनाये। अपने चिर परिचित सीधे और क्रॉसकोर्ट स्मैश का पूरा इस्तेमाल करके उन्होंने इजराइली खिलाड़ी को दबाव से निकलने का मौका ही नहीं दिया।
दूसरे गेम में सिंधू ने पहले 9-3 की बढत बनाई और ब्रेक के समय सात अंक के फायदे पर थी। ब्रेक के बाद भी यही सिलसिला जारी रहा और भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की।