लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympic: भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल, मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन से हारीं लवलीना बोरगोहेन

By विनीत कुमार | Updated: August 4, 2021 11:51 IST

टोक्यो ओलंपिक के मुक्केबाजी के मुकाबले में भारत की लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देटोक्यो ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी (69 किलोग्राम वर्ग) में लवलीना बोरगोहेन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल।लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वे फाइनल में पहुंचने का इतिहास बनाने से चूक गईं।लवलीना अगर फाइनल में पहुंचती तो वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बन जातीं।

टोक्यो: भारत की लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक के महिला मुक्केबाजी (69 किलोग्राम वर्ग) के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली ने मात दी। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना के खिलाफ बुसेनाज ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। 

इसी के साथ लवलीना का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। हालांकि, हार के बावजूद वे भारत की झोली में एक ब्रॉन्ज मेडल जरूर दिला गई हैं। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है। 

सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उन्होंने ये पदक पक्का कर लिया था। इसी के साथ असम की 23 वर्षीय लवलीना टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी हैं। लवलीना अगर सेमीफाइनल जीतने में कामयाब होतीं तो वे ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बन जातीं। लवलीना का ये पहला ही ओलंपिक है।

लवलीना के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। खेल मंत्री अमुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, 'लवलीना आपने अपना सर्वश्रेष्ठ पंच दिया। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपने अपने पहले ही ओलंपिक में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ये यात्रा अभी बस शुरू हुई है। आपने बहुत अच्छा किया लवलीना।'

ओलंपिक: भारत की झोली में आया तीसरा मेडल

टोक्यो ओलपिक के सफर में भारत की झोली में ये तीसरा मेडल है। इससे पहले भारत्तोलन में मीराबाई चानू ने भारत के लिए रजत पदक जीता था। चानू ने 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था। ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में 21 साल बाद ये पदक आया। वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

मणिपुर की 26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020मुक्केबाजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

भारतअंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 कांस्य पदक, टीम इंडिया ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन को हराते हुए 14 मेडल पर कब्जा

विश्वएशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 43 पदक पक्के, गर्मी में पदकों की बारिश?, देखिए लिस्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!