टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की 2019 की सूची में छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें फुटबॉलर मोहम्मद सालाह, गोल्फर टाइगर वुड्स, स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स, जापान की टेनिस वर्ल्ड नंबर वन नाओमी ओसाका, दक्षिण अफ्रीका की 800 मीटर रेस गोल्ड मेडल विजेता कैस्टर सेमेन्या और ओलंपिक और फीफा महिला वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहीं अमेरिकी महिला फुटबॉलर एलेक्स मोर्गन शामिल हैं।
टाइम्स द्वारा घोषित दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में इस बार इन छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस सूची में पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी जगह मिली थी, लेकिन इस साल की सूची में किसी क्रिकेटर को जगह नहीं मिली हैं।
मिस्र के फुटबॉलर मोहम्मद सालाह टाइम्स के सालाना कवर पेज पर जगह पाने वाले छह लोगों में शामिल हैं, जिनमें सिंगर टेलर स्विफ्ट, ऐक्टर ड्वेन जॉनसन, सैंड्रा ओह, अमेरिकी ब्रॉडकास्टर गेल किंग और अमेरिकी राजनीति नैंसी पैलोसी शामिल हैं।
मोहम्मद सालाह ने दी महिलाओं से बेहतर व्यवहार की सलाह
बेहद विनम्र माने जाने वाला सालाह अपनी बेमिसाल प्रतिभा के लिए काफी लोकप्रिय हैं। सालाह ने टाइम्स से कहा, 'मुझे लगता है कि हम अपनी संस्कृति में महिलाओं से जिस तरह व्यवहार करते हैं उसे बदलने की जरूरत है। ये वैकल्पिक नहीं है। मैं अब महिलाओं का पहले से ज्यादा समर्थन करता हूं क्योंकि वे उस सम्मान से ज्यादा की हकदार हैं, जो उन्हें अभी मिलता है।'
मिस्र के 26 वर्षीय फुटबॉलर मोहम्मद सालाह को ये उपलब्धि पिछले 18 महीनों के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिली है। सालाह ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मिस्र का प्रतिनिधित्व किया था और इंग्लिश प्रीमियर लीग में वह लीवरपूल के लिए खेलते हैं।
टाइम्स के 100 सबसे प्रभावशाली की सूची में शामिल खिलाड़ी
एलेक्स मोर्गन-अमेरिकी महिला फुटबॉलरमोहम्मद सालाह-मिस्र के फुटबॉलरटाइगर वुड्स-अमेरिकी गोल्फरलेब्रोन जेम्स-अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ीनाओमी ओसाका-जापानी टेनिस खिलाड़ीकैस्टर सेमेन्या-दक्षिण अफ्रीकी एथलीट