सिटसिपास को हराकर टियाफो क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: October 29, 2021 11:54 IST2021-10-29T11:54:17+5:302021-10-29T11:54:17+5:30

Tiafo in quarterfinals after defeating Tsitsipas | सिटसिपास को हराकर टियाफो क्वार्टर फाइनल में

सिटसिपास को हराकर टियाफो क्वार्टर फाइनल में

वियना, 29 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के क्वालीफायर फ्रांसिस टियाफो ने पिछले चार महीनों में दूसरी बार स्टेफनोस सिटसिपास को हराकर एरस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

टियाफो ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सिटसिपास को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। इससे पहले उन्होंने जून में विंबलडन के पहले दौर में सिटसिपास को हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक के दौरान वह इस यूनानी खिलाड़ी से हार गये थे।

टियाफो क्वार्टर फाइनल में डिएगो श्वार्ट्जमैन से भिड़ेंगे, जिन्होंने गेल मोनफिल्स को 7-6 (5), 4-6, 6-2 से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव ने अलेक्स डि मिनौर को 6-2, 3-6, 6-2 से पराजित किया। यह जर्मन खिलाड़ी के करियर की 300वीं जीत है। उनका अगला मुकाबला फेलिक्स ऑगर अलियासिम से होगा।

कनाडा के छठी वरीयता प्राप्त अलियासिम ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 2-6, 7-6 (6), 6-4 से पराजित किया।

यानिक सिनर ने आस्ट्रिया के डेनिस नोवाक को 6-4, 6-2 से हराकर इंडोर टूर्नामेंटों में अपने विजय अभियान को 10 मैच और 20 सेटों तक बढ़ाया।

यह सातवीं वरीयता प्राप्त इटालियन खिलाड़ी यदि क्वार्टर फाइनल में कास्पर रूड को हरा देता है तो साल के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स में जगह बनाने की दौड़ में आठवें स्थान पर पहुंच जाएगा।

नार्वे के चौथी वरीयता प्राप्त रूड ने पिछले साल के फाइनलिस्ट लोरेंजो सोनेगो को 7-6, 4-6, 6-4 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiafo in quarterfinals after defeating Tsitsipas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे