तीन साल का ओलंपिक चक्र पेचीदा होगा : अभिनव बिंद्रा
By भाषा | Updated: August 19, 2021 14:25 IST2021-08-19T14:25:57+5:302021-08-19T14:25:57+5:30

तीन साल का ओलंपिक चक्र पेचीदा होगा : अभिनव बिंद्रा
ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने गुरूवार को कहा कि तीन साल का छोटा चक्र होने के कारण पेरिस ओलंपिक तक का सफर पेचीदा होगा । इस अनुभवी निशानेबाज ने हाल ही में संपन्न तोक्यो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की सराहना भी की । उन्होंने कहा ,‘‘ यह ऐतिहासिक प्रदर्शन था और हमने अब तक सबसे ज्यादा सात पदक जीते । शानदार जीत और दिल टूटने वाली हार के भी पल आये लेकिन खेल में यह सब होता है । हमारी लय बन गई है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगला ओलंपिक चक्र पेचीदा होगा क्योंकि यह तीन साल का ही है। आम तौर पर खिलाड़ी ओलंपिक के बाद एक साल आराम और रिकवरी करते हैं लेकिन इस बार उन्हें तुरंत लौटना होगा ।’’ वह ईएलएमएस स्पोटर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेबिनार में बोल रहे थे । तोक्यो ओलंपिक कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित हाकर 2021 में हुए । इससे अब पेरिस ओलंपिक 2024 में तीन ही साल का समय रह गया है जिसमें क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और कोटे भी कम होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।