लाइव न्यूज़ :

शिक्षक दिवस पर मेरे लिए इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता: बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना

By भाषा | Published: September 05, 2021 5:02 PM

Open in App

तोक्यो पैरालंपिक में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अभिभूत भारत के पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना ने रविवार को कहा कि उन्हें इस शिक्षक दिवस पर इससे बेहतर तोहफा नहीं मिल सकता।  भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक जीते। यह पहली बार है जब बैडमिंटन को पैरालंपिक खेलों में शामिल किया गया है।खन्ना ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ इससे अच्छा तोहफा नहीं हो सकता। जब मुझे द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला था तो मेरे मन में एक खुशी थी जिसे मैं व्यक्त नहीं कर सकता था लेकिन पैरालंपिक खेलों के इन पदकों से जो खुशी मिली है वह उस खुशी से कम नहीं है। मैं अभिभूत हूं।’’खन्ना को पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।उन्होंने कहा, ‘‘मैने जो लक्ष्य रखा वह लगभग हासिल कर लिया है लेकिन मैं थोड़ा निराश हूं क्योंकि मुझे तरुण (ढिल्लों) और पलक (कोहली) से पदक की उम्मीद थी। हम वापसी करेंगे और इसे एक मजबूत सीख के रूप में लेंगे। अगर उन्होंने पदक जीते होते, तो हम छह पदक तक पहुंच सकते थे।’’भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, खन्ना ने कहा, ‘‘मैं एक कोच के रूप में महसूस कर रहा हूं कि मेरी परीक्षा खत्म हो गई है, सत्र खत्म हो गया है, तो अब आगे क्या है?’’उन्होंने कहा, ‘‘ ओलंपिक चक्र खत्म हो गया है, अगले पैरालंपिक चक्र के लिए, यानी, 2028, 2032 और 2036 में हमें युवाओं की तलाश करनी होगी। कुछ महीनों में हमें एशियाई युवा खेल में भाग लेना है और मुझे उम्मीद है कि हम अच्छे परिणाम देंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पलक जैसे कुछ युवा और किशोर (कम उम्र) के खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहा हूं। ये खिलाड़ी अभी युवा हैं और उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया है। मुझे यकीन है कि ये किशोर और युवा खिलाड़ी कुछ महीनों में सुर्खियों में होंगे और पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेताओं की तरह चमक बिखेरेंगे।’’खन्ना ‘गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी (जीकेबीए)’ का संचालन करते है। उन्होंने कहा कि उनकी अकादमी में सभी आवश्यक सुविधाएं हैं और इसने भारत को इतने सारे पदक जीतने में भूमिका निभाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीAnupamaa: मालती देवी को मां स्वीकार नहीं करेगा अनुज, अनुपमा के सामने रखेगा ये शर्त

बॉलीवुड चुस्कीअनुपमा में होंगे दो तलाक, टूटेंगे रिश्ते, देखने को मिलेगा धमाकेदार ट्विस्ट

बॉलीवुड चुस्कीअनुपमा के अनुज की रियल वाइफ देखी क्या? खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

टीवी तड़काAnupamaa शो में अनुज कपाड़िया की हालत जल्द होगी ठीक, इंस्टाग्राम पर अनुज और अनुपमा ने साथ में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

अन्य खेलPara Shooting World Cup 2022: रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल ने चीनी टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता, पीएम मोदी ने दी बधाई

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships: भारत की झोली में मंगलवार को बरसे 3 गोल्ड, कोबे में सुमित अंतिल, थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने लहराया तिरंगा

अन्य खेलWorld Para Athletic Championships: 2003 में ट्रक कैब पर और व्हीलचेयर पर आकर सपने टूटे, लेकिन 2024 में 20.12 मीटर का थ्रो फेंककर रचा इतिहास और जीत लिया गोल्ड

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेलThailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब