लाइव न्यूज़ :

पांच करोड़ नहीं डेढ़ करोड़ की थी घड़ी, स्वेच्छा से सामान की घोषणा की थी : हार्दिक

By भाषा | Updated: November 16, 2021 15:50 IST

Open in App

मुंबई, 16 नवंबर भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा उनकी बेशकीमती घड़ियां जब्त करने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से अपने सामान की घोषणा की जिसके बाद केवल 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की एक घड़ी को ‘‘उचित मूल्यांकन’’ के लिये लिया गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय टीम से बाहर किया गया यह आलराउंडर टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद दुबई से लौट रहा था। उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि सीमा शुल्क विभाग ने उनसे पांच करोड़ रुपये मूल्य की दो कलाई घड़ियां जब्त की हैं।

जब वह खरीदे गए सामान की घोषणा कर रहे थे तो पाया गया कि घड़ियों की कीमत के जो बिल पेश किये गये हैं वह उनके वास्तविक मूल्य से मेल नहीं खाते हैं जो कि उससे काफी अधिक माना जा रहा है।

नियमानुसार उन्हें खरीदी गई घड़ियां वापस लेने से पहले उचित शुल्क का भुगतान करना होगा।

पंड्या ने अपने बचाव में ट्वीट किया, ‘‘घड़ी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है, ना कि पांच करोड़ रुपये जैसी कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।’’

पंड्या ने दावा किया कि उन्होंने दुबई में खरीदे गये अपने सभी सामानों की स्वेच्छा से घोषणा की। नियमों के अनुसार उनके लिये विदेश में खरीदी गयी प्रत्येक वस्तु की घोषणा करना अनिवार्य था।

पंड्या ने कहा, ‘‘सोमवार 15 नवंबर की सुबह दुबई से पहुंचने पर अपना सामान लेने के बाद मैं अपने साथ लाये गये सामान और उचित सीमा शुल्क भुगतान करने के लिये स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग के काउंटर पर गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के पास की गयी मेरी घोषणा के बारे में सोशल मीडिया पर गलत धारणाएं चल रही हैं और जो कुछ हुआ मैं उसे स्पष्ट करना चाहता हूं।’’

पंड्या ने कहा कि उन्होंने खरीदे गये सामान के सारे दस्तावेज जमा कर दिये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वेच्छा से उस सारे सामान की घोषणा की जो मैंने दुबई से कानून के दायरे में रहकर खरीदे थे और जो भी शुल्क चुकाने की जरूरत थी मैं उसे भुगतान करने के लिये तैयार था।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘सीमा शुल्क विभाग ने खरीदे गये सभी सामान के दस्तावेज मांगे थे जो मैंने उन्हें सौंप दिये थे, हालांकि सीमा शुल्क विभाग शुल्क का उचित मूल्यांकन कर रहा है जिसे मैंने भुगतान करने की पहले ही पुष्टि कर दी है।’’

पंड्या ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया और मंजूरी पाने के लिये जो भी आवश्यक दस्तावेज दिखाने थे उन्हें उपलब्ध कराये।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी विभागों का सम्मान करता हूं। मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने मेरे साथ पूरा सहयोग किया और मैंने उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मंजूरी पाने के लिये उन्हें जिस भी वैध दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी मैं उपलब्ध कराऊंगा।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘किसी तरह की कानूनी सीमा का उल्लंघन करने के मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

क्रिकेटVIDEO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या ने लगाया ऐसा छक्का, कैमरामैन हुआ घायल; फिर हुआ कुछ ऐसा...

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!