इस हार की टीस बाकी टेस्ट में भी इंग्लैंड को परेशान करेगी : स्ट्रॉस

By भाषा | Updated: August 18, 2021 13:27 IST2021-08-18T13:27:54+5:302021-08-18T13:27:54+5:30

The tease of this defeat will trouble England in the rest of the Test as well: Strauss | इस हार की टीस बाकी टेस्ट में भी इंग्लैंड को परेशान करेगी : स्ट्रॉस

इस हार की टीस बाकी टेस्ट में भी इंग्लैंड को परेशान करेगी : स्ट्रॉस

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में जो रूट की टीम जिस तरह से हारी है, उसकी टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला के बाकी मैचों में भी रहेगी । मैच पर पकड़ बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 151 रन से हार गई । स्ट्रॉस ने ‘स्काय स्पोर्ट्स ’ से कहा ,‘‘ वे जीत के करीब थे लेकिन आखिरी दिन लंच से पहले मैच उनकी गिरफ्त से निकल गया । शीर्षक्रम एक बार फिर चरमरा गया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इससे मध्यक्रम पर दबाव बना और भारत के पास उन्हें आउट करने के लिये काफी ओवर थे । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के साथ और खासकर विराट कोहली के साथ कोई भी श्रृंखला प्रतिस्पर्धी होती है । उन्होंने पांच दिन जबर्दस्त टेस्ट क्रिकेट खेली ।’’ स्ट्रॉस ने कहा ,‘‘ भारत इस जीत का हकदार था । उन्होंने जीतने के लिये पूरा प्रयास किया । इंग्लैंड की टीम को इस हार की टीस लंबे समय तक रहेगी ।’’ उन्होंने इंग्लैंड के शीर्षक्रम में भी बदलाव की मांग की । इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में पहली बार दोनों सलामी बल्लेबाज दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए । स्ट्रॉस ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के सामने काफी समस्यायें हैं । डोम सिबली फॉर्म में नहीं है । ओली पोप की वापसी जरूरी है लेकिन क्या उसे तीसरे नंबर पर उतारने का सही समय है । इन सभी सवालों के हल ढूंढने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The tease of this defeat will trouble England in the rest of the Test as well: Strauss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे