अपराधियों को पकड़ने गए दारोगा को मारी गोली, घायल

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:47 IST2021-03-18T23:47:25+5:302021-03-18T23:47:25+5:30

The prisoner who went to apprehend the culprits was shot, injured | अपराधियों को पकड़ने गए दारोगा को मारी गोली, घायल

अपराधियों को पकड़ने गए दारोगा को मारी गोली, घायल

रांची, 18 मार्च रांची में स्कूटी सवार दो कथित अपराधियों ने बृहस्पतिवार शाम को एक दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दारोगा का नाम सुभाष लकड़ा है और वह चुटिया थाने में तैनात हैं।

पुलिस के मुताबिक घटना चुटिया इलाके के मुकचुंद टोली चौक के पास की है, अपराधियों ने दारोगा को गोली तब मारी जब वह अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ने गए थे।

जानकारी के मुताबिक दारोगा ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने दारोगा पर हमला कर दिया। इस बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर दारोगा को गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि गोली दारोगा के जांघ में लगी है और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि घायल दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिका अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सौरभ सहित अन्य अधिकारी घायल दरोगा से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट और झपटमारी करने वाले अपराधी मुकचुंद टोली इलाके से ऑक्सफोर्ड स्कूल की ओर जा रहे हैं।

इसकी सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना के दारोगा सुभाष लकड़ा अकेले ही अपनी बाइक से उन्हें पकड़ने निकल गए।

अपराधियों से झड़प के दौरान दारोगा ने पिस्टल की एक मैगजीन और उनका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।

अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों का पता लगाने में मोबाइल मददगार साबित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The prisoner who went to apprehend the culprits was shot, injured

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे