आई लीग के अगले सत्र की शुरूआत कई मुकाबलों के साथ
By भाषा | Updated: January 8, 2021 18:44 IST2021-01-08T18:44:37+5:302021-01-08T18:44:37+5:30

आई लीग के अगले सत्र की शुरूआत कई मुकाबलों के साथ
कोलकाता, आठ जनवरी हीरो आई लीग का अगला सत्र शनिवार को यहां कई मुकाबलों के साथ शुरू होगा जिसमें नयी टीम सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एससी का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी शामिल है ।
इसके अलावा गत चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी की टक्कर गोकुलम केरल और आइजोल एफसी का सामना राउंड ग्लास पंजाब से होगा ।
सुदेवा दिल्ली एफसी हीरो आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है । वहीं मोहम्मडन एससी ने पिछले साल अक्टूबर में आई लीग क्वालीफायर जीतकर इसमें जगह बनाई है ।
मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में सुदेवा दिल्ली एफसी के कोच चेंचो डोरजी ने कहा ,‘‘ हमारे पास युवा टीम है जिसने काफी मेहनत की है । हमारी अपेक्षायें काफी ऊंची है और हम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।