दिल्ली एफसी और बेंगलुरू एफसी का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा

By भाषा | Updated: September 18, 2021 19:18 IST2021-09-18T19:18:40+5:302021-09-18T19:18:40+5:30

The match between Delhi FC and Bengaluru FC ended in a 2-2 draw. | दिल्ली एफसी और बेंगलुरू एफसी का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा

दिल्ली एफसी और बेंगलुरू एफसी का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा

कोलकाता, 18 सितंबर दिल्ली एफसी और बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को यहां मोहन बागान मैदान पर 130वें डूरंड कप फुटबॉल में ग्रुप सी के रोमांचक मैच को 2-2 से ड्रॉ खेला।

  दिल्ली एफसी के लिए विलिस डीऑन प्लाजा (58वें, 62वें) ने दोनों गोल किये, जबकि बेंगलुरू एफसी के लिए शिव शक्ति एन (27वें) और विद्यासागर सिंह (75वें) ने गोल दागे।

इस मुकाबले के ड्रॉ होने से ग्रुप सी की चारों टीमों के पास अगले दौर में जगह बनाने का मौका है।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने मौके बनाये लेकिन ज्यादातर समय वे उसे भुनाने में नाकाम रहे। मैदान गीला होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मैच के 27वें मिनट में शिव शक्ति के गोल से बेंगलुरु ने खाता खोला। इसके बाद दिल्ली की टीम ने भी मौके बनाये लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर लारा ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया।

मध्यांतर के बाद दिल्ली ने आक्रामक शुरुआत की जिसका उसे फायदा भी हुआ। मैच के 58वें मिनट में विलिस के शानदार हेडर से टीम ने स्कोर बराबर किया। त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रीय टीम के इस खिलाड़ी ने इसके चार मिनट में एक और गोल कर टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया।

दिल्ली की टीम बढ़त हासिल करने के बाद लय में थी लेकिन बेंगलुरु के विद्यासागर ने हरमनप्रीत सिंह के शानदार पास को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। 

ड्रॉ मुकाबले से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The match between Delhi FC and Bengaluru FC ended in a 2-2 draw.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे