लाइव न्यूज़ :

एशियन गेम्स की तैयारियों के लिये सुशील कुमार की खास योजना, इस देश में बितायेंगे 10 दिन

By भाषा | Updated: August 1, 2018 20:06 IST

वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में सुशील ने 66 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था और वह 56 वर्षों में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय थे।

Open in App

मुंबई, 1 अगस्त: स्टार पहलवान सुशील कुमार की निगाहें लंबे समय के बाद वापसी में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने पर लगी हैं जिसकी तैयारी के लिये वह जार्जिया में कड़ा अभ्यास करेंगे। वह इंडोनेशिया रवाना होने से पहले दिल्ली लौट आयेंगे।

लंदन ओलंपिक खेलों के 66 किग्रा वर्ग के रजत पदकधारी फ्रीस्टाइल पहलवान ने आज यहां कहा, 'मैंने कुश्ती में चार साल बाद वापसी आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान की जिसमें मैंने 74 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। मैं अभी फार्म में हूं। मैं भारतीय कुश्ती महासंघ की सिफारिश पर 10 दिन अभ्यास के लिये जार्जिया जाऊंगा। खेलों के लिये तैयारियां अच्छी चल रही हैं।' 

उन्होंने कहा, 'मैं विश्व और एशियाई चैम्पियन हूं लेकिन एशियाई खेलों में स्वर्ण नहीं जीत सका हूं। मैं जबर्दस्त तपस्या में लगा हुआ हूं।' 

दिल्ली के इस पहलवान ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया था। 66 किग्रा का यह 35 वर्षीय पूर्व विश्व चैम्पियन एशियाई खेलों में 74 किग्रा वर्ग में भाग लेगा। वह पिछले ग्वांग्झू और इंचियोन एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाये थे। 

वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में भी सुशील ने 66 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था और वह 56 वर्षों में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय थे। सुशील ने अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में कहा, 'मेरा ट्रेनिंग कार्यक्रम सभी को पता है। मैं एक दिन वजन उठाने की ट्रेनिंग करता हं तो अगले दिन बाउट की ट्रेनिंग करता हूं।' 

उन्होंने जार्जिया में अभ्यास के बारे में कहा, 'जार्जिया में अलग अलग तरह के पहलवान से भिड़ंत के लिये उपलब्ध होते हैं। प्रतिस्पर्धा भी कड़ी होती है क्योंकि अजरबेजान और तुर्की जैसे पहलवान वहां ट्रेनिंग के लिये पहुंचते हैं।' 

रियो ओलंपिक की 58 किग्रा महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक एशियाड में 62 किग्रा में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। जापान और चीन के पहलवानों से कड़ी चुनौती मिलेगी।' 

एशियाई खेलों में चार साल पहले रजत पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया 65 किग्रा में चुनौती पेश करेंगे, उन्होंने पिछले महीने जार्जिया और तुर्की में दो अंतरराष्ट्रीय खिताब भी अपने नाम किये।  उन्होंने कहा, 'मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। मैंने दोनों टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। मैं अब स्वर्ण पदक जीतना चाहता हूं। मैंने 2014 में रजत पदक हासिल किया था। मैं जार्जिया और तुर्की में ट्रेनिंग करने के बाद भारत लौटा हूं।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

टॅग्स :सुशील कुमारएशियन गेम्स
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट7 दिन में करो आत्मसमर्पण?, पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट में झटका, आखिर क्यों जेल में ओलंपिक पदक विजेता

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

क्रिकेट2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

भारतIndia vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: 4 मैच, 19 गोल और 4 जीत, शीर्ष पर टीम इंडिया, अब पाकिस्तान को धोने की बारी!, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

भारतManu Bhaker Paris Olympics 2024 Medal: स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय, 2 मेडल जीतने वाले इंडियन प्लेयर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!