शारजाह, चार नवंबर गत चैम्पियन सुपरनोवा ने महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ आठ विकेट पर 126 रन बनाये ।
सलामी बल्लेबाज चामारी अटापट्टू ने सुपरनोवास के लिये सर्वाधिक 44 रन बनाये ।
एकता बिष्ट ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि ले कास्पेरेक और जहांआरा आलम को दो दो विकेट मिले।