सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 127 रन का लक्ष्य दिया
By भाषा | Updated: November 4, 2020 21:23 IST2020-11-04T21:23:52+5:302020-11-04T21:23:52+5:30

सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 127 रन का लक्ष्य दिया
शारजाह, चार नवंबर गत चैम्पियन सुपरनोवा ने महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ आठ विकेट पर 126 रन बनाये ।
सलामी बल्लेबाज चामारी अटापट्टू ने सुपरनोवास के लिये सर्वाधिक 44 रन बनाये ।
एकता बिष्ट ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि ले कास्पेरेक और जहांआरा आलम को दो दो विकेट मिले।