मर्रे की हरकाज पर संघर्षपूर्ण जीत

By भाषा | Updated: October 26, 2021 10:19 IST2021-10-26T10:19:23+5:302021-10-26T10:19:23+5:30

Struggle victory over Murray's action | मर्रे की हरकाज पर संघर्षपूर्ण जीत

मर्रे की हरकाज पर संघर्षपूर्ण जीत

वियना, 26 अक्टूबर (एपी) एंडी मर्रे ने एरेस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हूबर्ट हरकाज को 6-4, 6-7 (6), 6-3 से हराया जो पिछले 14 महीनों में किसी शीर्ष 10 खिलाड़ी के खिलाफ उनकी पहली जीत है।

मर्रे दूसरे सेट के टाईब्रेकर में मैच प्वाइंट हासिल करने से चूक गये थे लेकिन विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने तीसरे सेट में अच्छा खेल दिखाकर दो घंटे 40 मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की।

अगस्त 2020 में सिनसिनाटी मास्टर्स में अलेक्सांद्र जेवरेव को हराने के बाद मर्रे की किसी शीर्ष 10 खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज हरकाज की इस हार से एटीपी फाइनल्स में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।

तीसरी वरीयता प्राप्त माटियो बेरेटिनी ने आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर अलेक्सी पोपिरिन को 7-6 (2), 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पहले दौर के अन्य मैचों में एलेक्स डी मिनौर ने 2018 के चैंपियन केविन एंडरसन को 6-3, 7-6 (3) से, कार्लोस अल्कराज ने डेनियल इवांस को 6-4, 6-3 से और निकोलोज बेसिलशविली ने पाब्लो कारेनो बुस्टा को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया।

स्टेफनोस सिटसिपास और जेवरेव को इस इंडोर प्रतियोगिता में क्रमश: पहली और दूसरी वरीयता दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Struggle victory over Murray's action

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे