श्रीकांत, कश्यप आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरूष एकल से बाहर

By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:01 IST2021-03-17T21:01:22+5:302021-03-17T21:01:22+5:30

Srikanth, Kashyap out of men's singles of All England Championship | श्रीकांत, कश्यप आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरूष एकल से बाहर

श्रीकांत, कश्यप आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरूष एकल से बाहर

बर्मिंघम, 17 मार्च भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप बुधवार को यहां प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरूष एकल में अपने अपने शुरूआती दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गये।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी हालांकि महिला युगल के मैच में थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नूनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को सीधे गेम में पराजित करने में सफल रही। भारतीय जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-12 से जीत दर्ज की।

आठवें वरीय श्रीकांत को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

यह मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंटो मोमोटा से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21 2-22 से पराजय मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srikanth, Kashyap out of men's singles of All England Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे