वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की सधी शुरुआत, लंच तक बिना किसी नुकसान के 61 रन

By भाषा | Updated: November 21, 2021 15:31 IST2021-11-21T15:31:26+5:302021-11-21T15:31:26+5:30

Sri Lanka's straight start in the first Test against West Indies, 61 runs for no loss till lunch | वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की सधी शुरुआत, लंच तक बिना किसी नुकसान के 61 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की सधी शुरुआत, लंच तक बिना किसी नुकसान के 61 रन

गॉल, 21 नवंबर (एपी) श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और प्रथुम निसंका की अटूट साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में रविवार को पहले दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिये।

लंच के समय कप्तान करुणारत्ने 32 और निसंका 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

यहां गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सफल रहा। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले सत्र में वेस्टइंडीज का गेंदबाजों का संभल कर सामना किया।

करुणारत्ने को हालांकि जीवनदान भी मिला। जब वह 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रहकीम कॉर्नवाल की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े जर्मेन ब्लैकवुड के हाथों में पहुंची लेकिन वेस्टइंडीज के उपकप्तान ने आसान मौका टपका दिया।

विकेट लेने की जल्दी में वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिये। पहले करुणारत्ने के पगबाधा की अपील के खारिज होने के बाद उन्होंने तीसरे अंपायर का रुख किया, जहां से निराशा हाथ लगी। इसके बाद निसंका के विकेट के पीछे कैच का रिव्यू भी बेकार गया।

 वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो शॉर्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये। गेंद उनके हेलमेट पर लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गये।

वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ने थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि खिलाड़ी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और स्कैन तथा आगे के इलाज के लिए उसे कोलंबो के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's straight start in the first Test against West Indies, 61 runs for no loss till lunch

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे