निसंका की नाबाद 61 रन की पारी से श्रीलंका के एक विकेट पर 113 रन

By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:41 IST2021-11-29T20:41:11+5:302021-11-29T20:41:11+5:30

Sri Lanka's 113 for one in Nisanka's unbeaten 61 | निसंका की नाबाद 61 रन की पारी से श्रीलंका के एक विकेट पर 113 रन

निसंका की नाबाद 61 रन की पारी से श्रीलंका के एक विकेट पर 113 रन

गॉल, 29 नवंबर (एपी) सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने नाबाद 61 रन बनाकर श्रीलंका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन सोमवार को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिससे मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 113 रन बना लिये।

खराब रोशनी के कारण 35 ओवर के बाद ही दिन का खेल रोकना पड़ा।

निसंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। करुणारत्ने 90 गेंद की पारी में 42 रन बनाकर ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस  की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने छह चौके लगाये।

निसंका इस दौरान शानदार लय में दिखे और 109 गेंद की पारी में उन्होंने एक छक्का और चार चौके लगाये।

श्रीलंका ने इसी मैदान पर पिछले टेस्ट मैच को 187 रन से जीता था। श्रृंखला में बराबरी के लिए वेस्टइंडीज को यह मैच जीतना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's 113 for one in Nisanka's unbeaten 61

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे