श्रीजेश को एनआरआई व्यवसायी से एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार मिला

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:24 IST2021-08-12T21:24:40+5:302021-08-12T21:24:40+5:30

Sreejesh receives a cash prize of Rs 1 crore from an NRI businessman | श्रीजेश को एनआरआई व्यवसायी से एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार मिला

श्रीजेश को एनआरआई व्यवसायी से एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार मिला

कोच्चि, 12 अगस्त तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को गुरूवार को प्रवासी भारतीय व्यवसायी द्वारा घोषित एक करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर मैनुअल फ्रेडरिक ने यहां एक कार्यक्रम में मौजूदा भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर को यह पुरस्कार दिया। फ्रेडरिक म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

संयुक्त अरब अमीरात में स्थित वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डा शमशीर वयालिल ने इस नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।

ओलंपियन श्रीजेश ने शमशीर द्वारा पूर्व हॉकी गोलकीपर फ्रेडरिक के लिये 10 लाख रूपये के नकद पुरस्कार का खुलासा किया।

फ्रेडरिक बेंगलुरू से श्रीजेश को सम्मानित करने पहुंचे थे और इससे हैरान हो गये। उन्होंने कहा कि शमशीर जैसे लोगों को देखना अच्छा है जो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये आगे आये।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे निश्चित रूप से केरल के खेल सितारों की अगली पीढ़ी प्रेरित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sreejesh receives a cash prize of Rs 1 crore from an NRI businessman

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे