नई दिल्ली, 27 अगस्त: हिमा दास, मोहम्मद अनस और दुती चंद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की झोली में रविवार को एथलेटिक्स से तीन सिल्वर मेडल आये। भारत एशियाई खेलों के 8वें दिन कोई स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया लेकिन पांच सिल्वर जीतने में सफल रहा। साथ ही दो कास्य भी भारत की झोली में आये। देश सात स्वर्ण, 10 रजत और 19 कांस्य पदक के साथ कुल 36 पदक जीतकर तालिका में नौवें स्थान पर है। (पूरी खबर पढ़ें)
भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में
गत चैंपियन भारतीय पुरुष हाकी टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए रविवार को पूल-ए के मैच में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह (पहले मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (चौथे मिनट), ललित उपाध्याय (15वें मिनट), मनप्रीत सिंह (49वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (55वें मिनट) ने गोल किए। कोरिया की तरफ से मानजेई जुंग (33वें और 35वें मिनट) और जोंगह्युन जेंग (59वें मिनट) ने गोल दागे। (पूरी खबर पढ़ें)
Ind vs ENG: एक नए रिकॉर्ड से सिर्फ 6 रन दूर हैं विराट कोहली
विराट कोहली के पास साउथम्पटन में 30 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली ने अब तक 69 टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में 5994 रन बनाए हैं और 6 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 69 टेस्ट में 118 पारियों में 54.49 की औसत से 5994 रन बनाए हैं, जिनमें 23 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
बंगाल के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल बोस का निधन
बंगाल के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय टीम की ओर से भी एक वनडे मैच खेलने वाले गोपाल बोस का इंग्लैंड के बर्मिंघम में निधन हो गया है। वह 71 साल के थे और रविवार सुबह बर्मिंघम में उन्होंने आखिरी सांस ली। गोपाल दरअसल अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड घूमने गये थे और फिर वहीं बीमार हो गये थे। वह पिछले तीन दिन से आईसीयू में भर्ती थे। (पूरी खबर पढ़ें)
आज से अमेरिकी ओपन, नजरें फेडरर, नडाल, जोकोविच और एंडी मरे पर
फ्रेंच ओपन की निराशा और फिर विंबलडन में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच की निगाहें अब तीसरे यूएस ओपन खिताब पर टिकी हैं। सोमवार से यहां शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पिछले साल विंबलडन के बाद पहली बार टेनिस के चार दिग्गज एक साथ खेलते हुए दिखेंगे। जोकोविच पिछले रविवार को सिनसिनाटी में रोजर फेडरर को हराकर सभी नौ मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे। (पूरी खबर पढ़ें)