Sports Top Headlines: वर्ल्ड टी20 में स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे से हिला क्रिकेट जगत, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2018 07:05 AM2018-10-23T07:05:02+5:302018-10-23T07:05:02+5:30

Sports Top Headlines: एक चैनल द्वारा क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग की ताजा खबरों से एक बार फिर दुनिया हैरत में है, पढ़िए खेल की तमाम बड़ी खबरें

sports top headlines news in hindi 22nd october 2018 | Sports Top Headlines: वर्ल्ड टी20 में स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे से हिला क्रिकेट जगत, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों के मद्देनजर आज से शुरू हो रहा देवधर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए अहम साबित होने वाला है। इसमें बेशक पृथ्वी शॉ आकर्षण होंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन समेत, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर होगी। दूसरी ओर बैडमिंटन में आज से फ्रेंच ओपन का भी आगाज हो रहा है। वहीं, 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में स्पॉट फिक्सिंग की खबरें भी सुर्खियों में हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा!

आईसीसी के रडार पर चल रहे कथित मैच फिक्सर अनील मुनवर ने दावा किया है कि साल 2011-12 में 15 इंटरनेशनल मैचों में 26 बार स्पॉट फिक्सिंग हुई थी और इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल थे। अल जजीरा की की डॉक्यूमेंट्री में इस बात का खुलासा हुआ है, जो रविवार को प्रसारित की गई। इसी साल मई महीने में भी अल जजीरा ने क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर 54 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया था, जिसमें फिक्सिंग का खुलासा किया गया था। (पूरी खबर पढ़ें)

मैच फिक्सर के साथ दिखे कोहली-रोहित शर्मा!

अल जजीरा की नई डॉक्यूमेंट्री में आईसीसी के रडार पर चल रहे कथित मैच फिक्सर अनील मुनवर ने दावा किया है कि 2011 में भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग हुई थी। इसके अलावा इस डॉक्यूमेंट्री में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की फोटो मुनवर के साथ दिखाया गया है। कोहली और रोहित की यह तस्वीर 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान की है, जो कोलंबो के एक होटल की है। (पूरी खबर पढ़ें)

रंगना हेराथ का संन्यास

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रंगना हेराथ ने 40 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच रंगना के करियर का आखिरी मैच होगा। इंग्लैंड और श्रीलंका का बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच छह नवंबर से गॉल में खेला जाएगा, जो रंगना के करियर का आखिरी मैच होगा। बता दें कि रंगना हेराथ ने इसी ग्राउंड पर 22 सितंबर 1999 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी किया था। (पूरी खबर पढ़ें)

देवधर ट्रॉफी में अश्विन समेत रहाणे और दिनेश कार्तिक पर होगी नजर

पृथ्वी शॉ मंगलवार से शुरू हो रहे देवधर टॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे लेकिन अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए एकदिवसीय प्रारूप में अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे। अगले साल होने वाले विश्व कप से पूर्व भारत को अब सिर्फ 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और खेलने हैं और ऐसे में टीम के मुख्य खिलाड़ी लगभग तय हैं। घरेलू स्तर पर खेलने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड के ए दौरे के लिए दावेदारी पेश करने का मौका होगा। (पूरी खबर पढ़ें)

भारत-ए ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया-ए को 4 विकेट से हराया

भारत-ए ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में सोमवार को खेले गये पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 22nd october 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे