Sports Top Headlines: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में आज पहला वनडे, साइना डेनमार्क ओपन के फाइनल में

By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2018 07:40 IST2018-10-21T07:40:53+5:302018-10-21T07:40:53+5:30

Sports Top Headlines: भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज आज से, जानिए खेल की तमाम बड़ी खबरें

sports top headlines news in hindi 21st october 2018 | Sports Top Headlines: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में आज पहला वनडे, साइना डेनमार्क ओपन के फाइनल में

Sports Headlines

नई दिल्ली: टेस्ट में दमदार जीत के बाद टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। वहीं, दूसरी ओर बैडमिंटन में साइना नेहवाल भी डेनमार्क ओपन का फाइनल खेलेंगी। उन्हें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताइ त्जु यिंग से भिड़ना है।

IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में पहला वनडे

बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक भारतीय टीम मजबूत दिख रही है लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वह अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले मध्यक्रम की पहेली को सुलझाने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड में आठ महीने से भी कम समय में विश्व कप शुरू हो जाएगा और भारत के पास अपने मध्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिये केवल 18 मैच बचे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

IND Vs WI: ऋषभ पंत का वनडे डेब्यू लगभग तय

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (21 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए संभावित 12 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इसी का साथ गुवाहाटी में होने वाले इस पहले वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय हो गया है। पंत अगर खेलते हैं तो यह उनका पहला इंटरनेशनल वनडे मैच होगा। (पूरी खबर पढ़ें)

विजय हजारे ट्रॉफी पर मुंबई का कब्जा

संकट में खेली गई आदित्य तारे (71) और सिद्धेश लाड (48) की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने फाइनल में दिल्ली को 4 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी-2018/19 का खिताब जीत लिया है। मुंबई के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाते हुए हासिल किया। मुंबई ने तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

डेनमार्क ओपन के फाइनल में साइना नेहवाल

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशिया की गोरिया मरिस्का तुनजंग को हराकर डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। लंदन ओलंपिक (2012) में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने सेमीफाइनल में शनिवार को इंडोनेशियाई खिलाड़ी को केवल 30 मिनट में आसानी से 21-11, 21-12 से मात दी। वर्ल्ड रैकिंग में 10वें नंबर पर काबिज साइना अब फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताइ त्जु-यिंग से भिड़ेंगी। (पूरी खबर पढ़ें)

#MeToo: जोहरी की जवाब देने की समय सीमा खत्म

सोशल मीडिया पर जारी #MeToo कैंपेन के लपेटे में आए बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप पर जवाब देने की समय सीमा खत्म हो गई है। एक शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन आरोपों की जांच स्वंतत्र पैनल द्वारा करायी जानी चाहिए। साथ ही अधिकारी ने निष्पक्षता के हित में उनके इस्तीफे की मांग की। (पूरी खबर पढ़ें)

इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा

इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित चौथे वनडे मैच में शनिवार को यहां मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्वति से 18 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य था। उसने जब 27 ओवर में दो विकेट पर 132 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो पाया। डकवर्थ लुईस पद्वति से इंग्लैंड को उस समय दो विकेट पर 115 रन की दरकार थी। (पूरी खबर पढ़ें) 

English summary :
Sports world top headlines, top stories, highlights in hindi on 21st October'2018. After India's win in the Test series against West Indies, Team India will play against the West Indies in the ODI series from today. 5 ODI matches will be played between India and West Indies. Saina Nehwal will play the final of the Denmark Open in Badminton.


Web Title: sports top headlines news in hindi 21st october 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे