Sports Top Headlines: एशियन गेम्स का हुआ आगाज, नॉटिंघम टेस्ट का पहला दिन कोहली-रहाणे के नाम

By विनीत कुमार | Published: August 19, 2018 07:58 AM2018-08-19T07:58:21+5:302018-08-19T10:27:51+5:30

Sports top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही शनिवार (18 अगस्त) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

sports top headlines news in hindi 19th august 2018 and updates | Sports Top Headlines: एशियन गेम्स का हुआ आगाज, नॉटिंघम टेस्ट का पहला दिन कोहली-रहाणे के नाम

Sports top Headlines today | Asian Games 2018 Highlights in hindi | India Vs England 3rd Test Day 1 Flashback

नई दिल्ली, 19 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद आखिरकार भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में बदली-बदली और ज्यादा निश्चय के साथ खेलती नजर आई। पहले दिन जहां विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेल भारत को 300 के पार पहुंचाने में मदद की वही, पहला टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत भी अभी तक अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स का भी शनिवार को रंगारंग आगाज हो गया।

Ind Vs Eng 3rd Test: भारत पहले दिन 300 के पार

कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इस सीरीज में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को छह विकेट पर 307 रन बना लिए हैं। कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए। उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाये जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन 81 रन पर आउट हो गए। (पूरी खबर पढ़ें)

पंत पहले ही टेस्ट में छक्का लगाकर खाता खोलने वाले पहले भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में जारी तीसरे टेस्ट से इंटरनेशनल टेस्ट में कदम रखने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह डेब्यू टेस्ट में छक्का लगाकर खाता खोलने वाले दुनिया के 12वें और भारत के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। पंत ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन आदिल राशिद की ओर से फेंकी गई पारी के 78वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। (पूरी खबर पढ़ें)

Asian Games 2018: रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज

18वें एशियन गेम्स की शनिवार को रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गई। इंडोनेशिया की सांस्कृतिक विरासत, विश्व शांति के लिये संदेश और यातायात की चिर परिचित समस्या की बानगी की प्रदर्शनी के बीच स्थानीय कलाकारों दर्शकों का मन मोह लिया। दो सप्ताह तक चलने वाले इन खेलों में 45 देशों के 11000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

Asian Games: आज भारत के मैच का पूरा कार्यक्रम

ओपनिंग सेरेमनी के साथ 18वें एशियन गेम्स का आगाज हो गया है। भारत ने इन खेलों के लिए 572 एथलीटों समेत कुल 804 सदस्यीय भारीभरकम दल भेजा है। अठारहवें एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा के पहले दिन रविवार को विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाड़ियों और टीमों का कार्यक्रम इस प्रकार है। (पूरी खबर पढ़ें)

डिविलियर्स का खुलासा

इस साल मई में स्टार क्रिकेटरएबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास के फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 खेलने के बाद मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स के महज 34 साल की उम्र में ही संन्यास के फैसले से फैंस हैरान और निराश दोनों हुए थे। (पूरी खबर पढ़ें)

English summary :
After losing two Tests against England, the Indian team finally looked to play the third Test with more determination. On the first day, when Virat Kohli and Ajinkya Rahane helped the India to reach 300, at the same time Rishabh Pant, who is playing his fisrt is looking good and in the rhythm. 18th Asian Games 2018 in Indonesia also got a colorful start on Saturday. Here are the top headlines from the sports news.


Web Title: sports top headlines news in hindi 19th august 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे