Asian Games 2018: नीरज चोपड़ा भारतीय दल के बने ध्वजवाहक, शानदार रहा उद्घाटन समारोह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 18, 2018 09:03 PM2018-08-18T21:03:50+5:302018-08-18T21:03:50+5:30

एशियाई खेलों के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया।

asian games 2018 neeraj chopra flag bearer for indian contingent in opening ceremony | Asian Games 2018: नीरज चोपड़ा भारतीय दल के बने ध्वजवाहक, शानदार रहा उद्घाटन समारोह

एशियन गेम्स-2018 में भारतीय दल

जकार्ता, 18 अगस्त: 18वें एशियन गेम्स की शनिवार को रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गई। इंडोनेशिया की सांस्कृतिक विरासत, विश्व शांति के लिये संदेश और यातायात की चिर परिचित समस्या की बानगी की प्रदर्शनी के बीच स्थानीय कलाकारों दर्शकों का मन मोह लिया। दो सप्ताह तक चलने वाले इन खेलों में 45 देशों के 11000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

एशियाई खेलों के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने किया। वह तिरंगा लेकर भारतीय दल के आगे-आगे चले। भारतीय दल नीले सूट में हाथ में छोटे छोटे झंडे लिये था। एथलीटों के मार्च में सबसे पहले अफगानिस्तान के दल ने एंट्री ली। इंडोनेशिया में ये एशियन गेम्स 2 सितंबर तक चलेंगे।

मोटरसाइकिल से इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की एंट्री

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को स्टेडियम में मोटरसाइकिल लेकर आते दिखाया गया क्योंकि उनका काफिला जकार्ता के बदनाम ट्राफिक जाम में फंस गया था। स्टेडियम में बनी विशाल स्क्रीन पर यह फुटेज दिखाया गया। इसमें दिखाया गया कि विडोडो कैसे मोटरबाइक लेकर ट्राफिक में फंसे वाहनों को पीछे छोड़कर संकरी गलियों से होते हुए समय पर स्टेडियम पहुंचे।

उत्तर और दक्षिण कोरिया के एथलीटों का मार्च

इस मौके पर कोरियाई दल ने एक साथ मार्च किया जिससे शीतकालीन ओलंपिक की यादें ताजा हो गई। उन्होंने विश्व शांति और राजनयिक संबंधों में गर्मजोशी का संकेत दिया। दोनों कोरियाई देशों ने लाइटवेट नौकायन, ड्रैगन बोट रेसिंग और महिला पांच गुणा पांच बास्केटबाल में एक टीम उतारी है। उनके ध्वज पर एकता का संदेश था और सफेद पृष्ठभूमि में कोरियाई प्रायद्वीप का नीला रंग है। इसे पहले 2000 सिडनी ओलंपिक और बुसान में 2002 एशियाई खेल तथा 2006 दोहा एशियाई खेलों में देखा गया था। 

कुवैत के खिलाड़ियों को अपने देश के ध्वज तले मार्च करने की अनुमति 48 घंटे पहले ही मिली। सरकारी दखल के बाद आईओसी ने उनका निलंबन हटा दिया। खिलाड़ियों के मार्च के बाद इंडोनेशियाई राष्ट्रपति विडोडो ने खेल शुरू होने का ऐलान किया। समारोह का आगाज इंडोनेशिया के पारंपरिक नृत्य के साथ हुआ। इस पर 2200 से अधिक स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी।

इंडोनेशियाई गायक एंगुन सिप्टा सास्मी के अलावा रेइसा, तुलुस, एडो कोंडोलोजिट, पुत्री आयु, फातिन, जीएसी, कामासीन और विया वालेन ने भी दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। इंडोनेशियाई खिलाड़ी खेलों की मशाल को स्टेडियम के भीतर लेकर आये। रिले की शुरूआत 15 जुलाई को दिल्ली में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से हुई और 53 देशों का दौरा करके यह जकार्ता पहुंची। 

बार्सीलोना ओलंपिक 1992 में महिला एकल स्वर्ण जीतने वाली पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी सुसी सुसांति ने कुंड में अग्नि प्रज्जवलित की और आतिशबाजी के साथ खेलों का आगाज हुआ।

Web Title: asian games 2018 neeraj chopra flag bearer for indian contingent in opening ceremony

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे