Sports Top Headlines: सुनील छेत्री आज खेलेंगे अपना 100वां इंटरनेशनल मैच, पढ़िए खेल की बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Published: June 4, 2018 07:14 AM2018-06-04T07:14:52+5:302018-06-04T07:14:52+5:30

खेल की किन खबरों ने रविवार (3 जून) को मचाई हलचल, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ एक जगह...

sports news top headlines updates of 4th june 2018 | Sports Top Headlines: सुनील छेत्री आज खेलेंगे अपना 100वां इंटरनेशनल मैच, पढ़िए खेल की बड़ी खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली, 4 जून: फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी दो हफ्ते का समय है लेकिन भारतीय फुटबॉल के फैंस की नजरें आज इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत और केन्या के बीच होने वाले फुटबॉल मैच पर है। सुनील छेत्री आज अपना 100 इंटरनेशनल मैच खेलेंग और बाईचुंग भूटिया के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय हो जाएंगे। 

महिला एशिया कप में भारत की धमाकेदार जीत

मिताली राज की दमदार बैटिंग और अपने गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत छह बार के चैंपियन भारत ने रविवार को महिला एशिया कप टी20 के अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 142 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने मिताली राज की 97 रन की जोरदारा पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने मलेशिया को 13.4 ओवर में महज 27 रन पर समेट दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

रबादा को दक्षिण अफ्रीका के ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार

दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कागिसो रबादा को दक्षिण अफ्रीका का इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। यह पुरस्कार पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है जिसमें रबादा लगातार मैच विनर साबित हुए और अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना भी किया। (पूरी खबर पढ़ें)

सुनील छेत्री की भावुक अपील

भारतीय फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सुनील छेत्री ने भारतीय फैंस से भावुक अपील करते हुए कहा है कि हमारी आचोचाना करिए, हमें गाली दीजिए लेकिन कृपया भारतीय टीम का मैच देखने आइए। देश के सबसे ज्यादा गोल दागने वाले फुटबॉल छेत्री अपना 100 मैच खेलने से बस एक कदम दूर हैं (पूरी खबर पढ़ें)

संजीता डोपिंग विवाद में राठौड़ से दखल का अनुरोध

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता संजीता चानू से जुड़े डोप विवाद में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से दखल का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की इस भारोत्तोलक के नमूने की पहचान में कोई गलती हुई है। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 53 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली संजीता पर अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)

विराट कोहली की टीम इंडिया की आक्रामकता का ये है राज

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड्स ने विराच कोहली को शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि कोहली की टीम इंडिया की आक्रामकता की नींव कपिल देव के युग से पड़ी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे पर जाएगी, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया और विराट कोहली दोनों के लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news top headlines updates of 4th june 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे